कैबिनेट मंत्री ठा. जयवीर सिंह जनता दरबार लगाकर सुनी लोगों की फरियाद
फिरोजाबाद। उ.प्र. सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मंत्री जयवीर सिंह ने रविवार को प्रातः 10 बजे से अपने निज निवास सिरसागंज पर जनता दर्शन दरबार लगाकर लोगों की शिकायतों को सुना। और मौके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
रविार को कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने अपने निवास सिरसागंज पर जनपदभर व गैर जनपदांे से आए फरियादियों की 87 शिकायतों को एक-एक कर सुना, जिसमें से आठ शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया, शेष शिकायतों को उपस्थित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियांें को निर्देश दिए कि गुणवत्तापूर्ण शिकायत निस्तारण की कार्यवाही के उपरांत शिकायतकर्ता को अवगत भी कराया जाए की उनकी शिकायत निस्तारित हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता की समस्याओं के प्रति गम्भीर है, इसलिए अधिकारी जनता की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर त्वरित गति से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करंे। जनसुनवाई के दौरान अधिकतर शिकायतें विकास, राजस्व, भूमि, बिजली, पानी, राशन कार्ड, विद्युत विभाग के बिल, आवास योजना, आधार कार्ड, अतिक्रमण, पुलिस सम्बन्धित आदि शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमे अधिकतर शिकायतें विद्युत की होने पर मंत्री जी ने विद्युत विभाग के अधिकारियो पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें निर्देश दिए कि वह अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं और छोटे उपभोक्ताओं को अनावश्यक रूप से परेशान ना करें। जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी द्वारा नामित नोडल अधिकारी हर्षवर्धन, उपजिलाधिकारी सिरसागंज, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहंे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार