बरिश के चलते जगदीश ग्लास वकर्स प्रा. लिमिटेड की भरभरा गिरी दीवार व टीनशेड, हादसा टला
फिरोजाबाद। जनपद हुई लगातार बारिश के कारण ढोलपुरा स्थित जगदीश ग्लास वकर्स प्रा. लिमिटेड में बनी हुई टीन शेड व दीवारंे भर-भराकर गिर गई। गनीमत रही कि घटना में कोई भी जनहानी नही हुई।
शहर में लगातार हुई बरसात के कारण ढोलपुरा स्थित जगदीश ग्लास वकर्स प्रा. लिमिटेड कारखाने में जलभराव होने के कारण कारखाने में बना हुआ टीन शेड व दीवार भरभरा कर गिर गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई भी जनहानि नही हुई। फर्म में कार्यरत राजकांत शर्मा ने बताया कि भारी बरसात के कारण फर्म की दीवारें एवं टीन शेड गिर गया। हादसा सुबह फर्म में काम लगने से पहले हआ। इस कारण कोई भी जनहानी नही हुई है। वही फर्म के मालिक सुनील अग्रवाल ने बताया कि वह अभी शहर से बाहर है। फर्म को बरसात के कारण कितना नुकसान हुआ है। इसका अंाकलन बापस आने के बाद ही हो पायेगा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार