फिरोजाबाद। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम अभिषेक कुमार सिंह व डीआईओएस निशा अस्थाना के निर्देशन में आधार कार्ड को पहचान पत्र से जुड़ने के लिए ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी ने बूथों का भ्रमण कर जायजा लिया।
ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि मुख्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फर्जी वोटिंग पर रोक लगाने के लिए वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कराने का निर्णय लिया है। जिससे मतदाताओं की पहचान स्थापित करके मतदाता सूची में प्रविष्टियों को प्रमाणित किया जा सके। इस विशेष अभियान में मतदाता पहचान पत्र के साथ आधार संख्या संलग्न करने के लिए नमूना आवेदन संख्या 6 ख तैयार किया गया है। इस अभियान के तहत बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं के आधार कार्ड एकत्रित करने का काम कर रहे हैं। रविवार को विशेष अभियान के अंतर्गत बीएलओ से जानकारी प्राप्त कर उनसे इस काम में तेजी लाये जाने को कहा गया। साथ ही आधार से पहचान पत्र लिंक कराने आये मतदाताओं से अपने सगे संबंधियों को वोटर कार्ड को आधार से लिंक करने में सहयोग करने के लिय जागरूक किया गया। इस दौरान रौनक रावत, मधुर पाठक, विशाल शर्मा, प्रिंस शुक्ला, आर्यन शर्मा, विनीता, रीना पचैरी, सरिता मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार