फिरोजाबाद के छह समाजसेवी पं. दीनदयाल उपाध्याय रत्न से हुए सम्मानित
फिरोजाबाद। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए जनपद के छह समाजसेवी पंडित दीनदयाल उपाध्याय रत्न सम्मान से नईदिल्ली में सम्मानित किए गए। यह सम्मान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के द्वारा भारतीय बौद्ध संघ द्वारा आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती एवं महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने कहा कि वर्तमान सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों पर चलते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए योजनाएं संचालित कर रही है। हम सभी को आज पंडित दीनदयाल जी के विचारों से प्रेरणा लेकर देश समाज और राष्ट्र के विकास के लिए प्रण लेना चाहिए। सम्मानित होने वालों में टीपीआई जल जीवन मिशन के जिला प्रबंधक इंजीनियर देवेंद्र सिंह, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के जिला कोर्डिनेटर प्रबल प्रताप सिंह, चाइल्ड फंड इंडिया दिशा की कोऑर्डिनेटर अनुपम शर्मा, नारी सशक्तिकरण संस्था की अध्यक्ष डा. दुर्गेश यादव, बेसिक शिक्षा विभाग के एसआरजी, डिजिटल टीचर नरेश कुमार, आदर्श शिक्षिका पंकज यादव शामिल है। कार्यक्रम में भाजपा संसदीय बोर्ड एवं चुनाव समिति के सदस्य पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद डा. सत्यनारायण जटिया दिल्ली की मेयर एवं पूर्व सांसद अनीता आर्य, विश्व हिंदू परिषद दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कपिल खन्ना आदि उपस्थित शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय बौद्ध संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंते संघप्रिय राहुल व संचालन राष्ट्रीय महामंत्री भगवान दास शंखवार ने किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार