15 हजार रुपए के इनामी बदमाश अमर सिंह से पुलिस की हुई मुठभेड़।बदमाश ने पुलिस पर किया फायर,अपने बचाव में पुलिस ने बदमाश पर किया फायर बदमाश के पैर में लगी गोली बदमाश घायल बदमाश को सरकारी ट्रामा सेंटर में किया गया भर्ती 15 मुकदमों में चल रहा था वांछित।

वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस बराबर प्रयास कर रही है बदमाश जेल के अंदर हो,उसी के चलते फिरोजाबाद के थाना लाइन पर पुलिस,सर्वलाइंस की टीम और एसओजी की टीम को सूचना मिली कि 15 मुकदमों में वांछित चल रहे बदमाश अमर सिंह थाना लाइनपार क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा है।तभी पुलिस ने उसका पीछा किया और उसे रोकने की कोशिश की तो बदमाश अमर सिंह ने पुलिस पर फायर कर दिया जिसमें पुलिस ने बचते हुए अपनी जान की सुरक्षा के लिए बदमाश पर फायर किया तो गोली बदमाश के पैर में लग गई और वही मोटरसाइकिल से जमीन पर गिर गया तभी वहां पुलिस ने पहुंचकर बदमाश को पकड़ लिया और उसे उपचार हेतु सरकारी ट्रामा सेंटर ले आई जहां उसका उपचार किया जा रहा है।वही बदमाश अमर सिंह की बात करें इस पर 15 मुकदमे है जिनमें यह वांछित चल रहा था।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार