वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में फिरोजाबाद पुलिस के परिवार परामर्श केन्द्र/ दीदी प्रोजक्ट के अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा आज दिनांक 18-09-2022 को कुल 04 घरेलू मामलों में आपसी सुलहनामा कराते हुए समझौता कराया गया है । इसमें 1- श्रीमती शाहना पत्नी अनवर निवासी गली नं0- 2 धोबी वाली गली जाटवपुरी थाना रसूलपुर, 2- श्रीमती कोमल पत्नी जितेन्द्र उर्फ जीतू निवासी बम्बा रोड आसफाबाद थाना रसूलपुर, 3- श्रीमती ज्योति पत्नी पंकज निवासी जय किशन कनवारा थाना खेरगढ़, 4- श्रीमती निशा पत्नी ब्रजमोहन निवासी दौकेली थाना मटसेना जनपद फिरोजाबाद के परिवारों के आपसी चल रहे घरेलू विवादों में दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी सहमति से सुलहनामा कराते हुए सकुशल घर रवाना किया गया है । फिरोजाबाद पुलिस द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य हेतु दोनो पक्षों के परिवारीजनों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी है ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार