♦️◾थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा मोटर साईकिल की चोरी करने वाले गिरोह के 03 सदस्यों को चोरी की 08 मोटर साइकलों एवं अवैध असलाह सहित किया गया गिरफ्तार ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा मोटर साइकल चोरी पर अंकुश लगाने एवं मोटर साइकल चोरी करने वाले गिरोह के पर्दाफाश हेतु अपर पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के पर्यवेक्षण में टीमें गठित की गयी थी । उक्त अभियान के क्रम में दिनांक 25.09.2022 को थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति के दौरान मुखबिर की सूचना पर भूडा नहर पुल से अभियुक्तगण 1. राजवीर सिंह को मोटर साईकिल हीरो होन्डा स्पलेन्डर प्लेट नम्बर UP 80 728 चैचिस नम्बर 04B16C37371 आगे का घिसा हुआ है , व एक तमंचा 315 बोर व दो कारतूस 315 बोर एवं 2. अमित कुमार को मो0सा0 पैशन प्रो रंग नीला प्लेट नम्बर UP 84 L 0708 , इंजन नम्बर HA 10 ENCGF 65674 व एक तमंचा 315 बोर व 02 कारतूस जिन्दा 315 बोर एवं 3. बिजेन्द्र सिंह को मोटर साईकिल चैसिस नम्बर MBLHAW11BNHC59874 के साथ गिरफ्तार के किया गया ।

पूछताछ का विवरणः-
पूछताछ मे निशादेही पर अभियुक्तों के कब्जे से 05 अदद मोटर साईकिलें क्रमशः गाडी पैशन प्रो रंग लाल प्लेट नम्बर UP 5 P 43 लिखा है , चैसिस नम्बर MBLHA10AWDHB292 आगे घिसा हुआ है , इंजन नम्बर HA10ENCHL32542 है ( 2) बजाज डिस्कवर रंग नीला प्लेट नम्बर UP 80 AY 2437 , चैसिस नम्बर MDZD8DSZZPCB84161 , इंजन नम्बर DSGBPB75340 है ( 3) गाडी हीरो होन्डा स्पलेन्डर प्लस रंग लाल काला बिना नम्बर प्लेट जिस पर इन्कलाब जिन्दाबाद लिखा है ।चैसिस नम्बर MBLHAW126LHG2918 आगे घिसा है इंजन नम्बर HA11EYLHG 30776 है ( 4) गाडी पैशन प्रो रंग काला नम्बर प्लेट पर UP 84 5363 , चैसिस नम्बर MBLHA18BUGHC03147 , इंजन नम्बर HA10EVGHC63402 ( 5) FZ S मोटर साईकिल यामाहा प्लेट नम्बर UP 83 Q 842 , चैसिस नम्बर ME121002392002397 , ईजन नम्बर 21म003957 बरामद हुई ।

गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गण के विरूद्ध थाना शिकोहाबाद पर 1. मु0अ0सं0 748/22 धारा 41/102 द0प्र0सं 411.414.420 भादवि बनाम राजवीर सिंह आदि 03 नफर उपरोक्त 2. मु0अ0सं0 749/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम राजवीर सिंह उपरोक्त 3. मु0अ0सं0 750/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अमित कुमार के पंजीकृत किये गये । जिनसे और गहनता से पूछताछ की जा रही है, जिसमे अन्य थाना क्षेत्रो से भी चोरी की गयी बरामद मोटर साईकिल होने की सम्भावना है । उपरोक्त अभियुक्तगणों को मा0न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणः-
1. राजवीर सिंह पुत्र पचान सिंह निवासी जगौरा थाना बलरई जिला इटावा ।
2. अमित कुमार पुत्र सन्तोष कुमार निवासी जगौरा थाना बलरई जिला इटावा ।
3. बिजेन्द्र सिंह पुत्र साहब सिंह निवासी जगौरा थाना बलरई जिला इटावा ।

बरामदगी का विवरण –
1. मोटर साईकिल हीरो होन्डा स्पलेन्डर प्लेट नम्बर UP 80 728 चैचिस नम्बर 04B16C37371 आगे का घिसा हुआ है , ईंजन नम्बर HA10ERFHG22524
2. मो0सा0 पैशन प्रो रंग नीला प्लेट नम्बर UP 84L 0708 , इंजन नम्बर HA 10 ENCGF 65674 , चैसिस नम्बर MBLHA10AWCGF81759
3. मोटर साईकिल के चैसिस नम्बर MBLHAW11BNHC59874
4. गाडी पैशन प्रो रंग लाल प्लेट नम्बर UP 5 P 43 लिखा है , चैसिस नम्बर MBLHA10AWDHB292 आगे घिसा हुआ है , इंजन नम्बर HA10ENCHL32542 है
5. बजाज डिस्कवर रंग नीला प्लेट नम्बर UP 80 AY 2437 , चैसिस नम्बर MDZD8DSZZPCB84161 , इंजन नम्बर DSGBPB75340 है
6. गाडी हीरो होन्डा स्पलेन्डर प्लस रंग लाल काला बिना नम्बर प्लेट जिस पर इन्कलाब जिन्दाबाद लिखा है ।चैसिस नम्बर MBLHAW126LHG2918 आगे घिसा है इंजन नम्बर HA11EYLHG 30776 है
7. गाडी पैशन प्रो रंग काला नम्बर प्लेट पर UP 84 5363 , चैसिस नम्बर MBLHA18BUGHC03147 , इंजन नम्बर HA10EVGHC63402
8. FZ S मोटर साईकिल यामाहा प्लेट नम्बर UP 83 Q 842 , चैसिस नम्बर ME121002392002397 , ईजन नम्बर 21म003957
9. 02 अदद तमंचा 315 बोर व 04 अदद कारतूस 315 बोर

आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 748/22 धारा 41/102 द0प्र0सं 411.414.420 भादवि बनाम राजवीर सिंह आदि 03 नफर उपरोक्त
2. मु0अ0सं0 749/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम राजवीर सिंह उपरोक्त ।
3. मु0अ0सं0 750/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अमित कुमार ।

गिरफ्तार/बरामद करने वाले अधिकारी/कर्म0गणो के नामः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 श्री अशेष कुमार चोकी प्रभारी सब्जी मण्डी थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 विक्रान्त तोमर थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
4. एचसी 729 सन्तोष कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 985 राहुल कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
6. का0 962 अमन छोंकर थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
7. का0 719 रजनेश कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
8. का0 262 रवीश कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार