आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिरसागंज नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा माननीय मंत्री श्री जयवीर सिंह, पर्यटन एवम संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश को नगर में स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा को लगाए जाने के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया गया। नगर उपाध्यक्ष गौरव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद 1949 से स्थापित विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो विवेकानन्द के स्थापित आदर्शों को ध्येय मानता है। नगर सहमंत्री कार्तिकेय ने बताया कि गुरु शिष्य परम्परा के द्योतक विवेकानंद की प्रतिमा सिरसागंज नगर में लगने से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होगा जिससे वो राष्ट्रसेवा के पथ पर अग्रसर होंगे। ज्ञापन देने से पहले सिरसागंज नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा कुंजपुरा रोड तिराहे से मंत्री जी के कैम्प कार्यालय तक एबीवीपी की रैली निकाली गई जिसमें कार्यकर्ताओं ने परिषद के जय घोष कराए। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रमुख डॉ नितिन मिश्र के साथ नगर उपाध्यक्ष गौरव शर्मा, शिक्षक कार्यकर्ता कृष्ण मोहन कुलश्रेष्ठ, गौरव बघेल, विभाग सह संयोजक हरिओम शुक्ला, नगर सह मंत्री कार्तिकेय, नगर कार्यकर्ता अभिषेक, मोहित आशीष, अमन, अंशुल, निखिल, प्रवीण, गुलशन, सौरभ आदि उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार