पूर्व एमएलसी डा. दिलीप यादव जलभराव की समस्या को लेकर पहुंचे जलकल विभाग
फिरोजाबाद। हसमत नगर एवं अब्बास नगर के क्षेत्रिय लोग पूर्व एमएलसी डा. दिलीप यादव के आवास नगला भाऊ पहुंचे। जहाॅ उन्होंने विगत दिनों हुई बारिश से घरों में हुए जलभराव की स्थिति से अवगत कराया। साथ ही समाधान कराने की मांग की।
शनिवार को सपा नेता डा. दिलीप यादव हसमत नगर एवं अब्बास नगर के क्षेत्रिय लोगों के संग नगर निगम के जलकल विभाग पहुंचे। जहाॅ उन्होंने जलकल सहायक अभियंता के समझ लोगों की समस्या को रखते कहा कि 48 घंटे होने के बाद भी जलनिकासी नहीं हो सकी है। उन्होंने जलकल सहायक अभियंता से क्षेत्र में पंप सेट लगाकर तुरंत जलनिकासी कराने की मांग की। इस दौरान असलम अब्बासी, गुड्डू, जगमोहन, जमील आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 185