खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग में व्याप्त अनियमिताओं के विरोध में व्यापारियों ने निकाली पदयात्रा
फिरोजाबाद। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार व अनियमिताओं के विरोध में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर के नेतृत्व में व्यापारियों ने पदयात्रा निकालकर विरोध जताया। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा है।
व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में एक विशाल पदयात्रा छोटे चैराहे से प्रारम्भ हुई। जो कि सदर बाजार, घंटाघर, शास्त्री मार्केट, गंज चैराहा, सिनेमा चैराहा, गांधी पार्क चैराहा होते हुए सुभाष तिराहे पर जाकर सम्पन्न हुई। जहाॅ व्यापारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाम के नाम संबोधित एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार सागर को सौंपा। महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने पदयात्रा में व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग छोटे गरीब मझोले व्यापारियों का सैंपलिंग भरने के नाम पर उत्पीड़न करता है तथा बड़े पूंजीपति एवं जमाखोरी करने वालों को पूर्ण रूप से सुरक्षित वातावरण का आशीर्वाद दिया जाता है। प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार रोकने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। मगर खाद्य औषधी सुरक्षा विभाग के द्वारा जांच अधिकारी आकर प्रार्थना पत्र के वजन को बढ़ाने की बात रखकर मांग करते हैं। व्यापारी जब उनकी बात को अनसुना करता है तब उसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आवेदन कैंसिल कर दिया जाता है। व्यापार मंडल ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि अगर खाद्य सुरक्षा विभाग पर अंकुश नहीं लगाया गया तो अन्यथा मजबूर होकर व्यापार मंडल एक दिन मुख्यालय पर पहुंचकर खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यालय का घेराव करने के लिए बाध्य होगा। जिसकी जिम्मेदारी खाद्य सुरक्षा विभाग की होगी। पदयात्रा में आशीष अग्रवाल, रमाशंकर यादव दादा, परशुराम लालवानी, ओमप्रकाश राठौर, राजपाल यादव, सुफियान कुरैशी, अनिल गुप्ता अमीना, सुभाष यादव, विष्णु गुप्ता, दिनेश यादव, विवेक कौशल, अर्जेश उपाध्याय, भानु उपाध्याय, राजकुमार सिंह, पारुल गुप्ता, सुनील कुमार सिंह, सुशील जाटव, मुकेश शर्मा, राजकुमार सिंह, राकेश कुमार गुप्ता, ताराचंद्र, शुभम राजपूत, दुष्यंत यादव, शुभम गुप्ता, शिवांशु शर्मा, जाकिर हुसैन, प्रमोद कुमार झा, गौरव जैन, मनोज कटारिया, अखिलेश शर्मा, संजीव वार्ष्णेय, जय शर्मा, नवीन उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार