महाराजा अग्रसेन महोत्सव समिति ने लगाया रक्तदान शिविर
फिरोजाबाद। महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 25 रक्तदाताओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। साथ ही 20 लोगों का रक्त परीक्षण कराया गया।
रक्तदान शिविर का शुभारम्भ महाराजा अग्रसेन की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया। जिसमें समाज के 25 युवाओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर रक्तवीर व समाजसेवी अमित गुप्ता ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित कर एक सराहनीय व मानवीय कार्य किया गया। इस दौरान समिति के संयोजक वरदान बंसल, विकास गोयल, आकाश गोयल, उदित गर्ग मानु, अमन बंसल, नरेश बंसल टीटू, वीरेंद्र अग्रवाल, राजेश अग्रवाल आलोक, अनुग्रह गोपाल अग्रवाल, मुस्कान अग्रवाल, निखिल बंसल, पंकज सारस्वत, प्रांजल सिंघल, अर्चित अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, अनिकेत अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार