स्थानीय स्तर पर जनता की समस्याओं को त्वरित निस्तारण कराने के उददेेश्य से शनिवार को शहर के थाना लाइन पार में जिलाधिकारी रवि रंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आयेे हुये फरियादियों को एक-एक कर सुना और मौके पर ही पुलिस व राजस्व के अधिकारियों को अविलम्ब पूरी गुणवत्ता के साथ प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने समाधान दिवस के अवसर पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकारी भूमि व जबरन कब्जा व सम्बन्धित विवादों का निस्तारण त्वरित गति से किया जाऐं। उन्होनंे भूमि विवादों से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्रों के क्रम में राजस्व व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कर व मौका मुआयना कर गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने के निर्देश टीम के सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। उन्होेने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि थाने पर आने वाली प्रत्येक शिकायत को गम्भीरता से लंे और उनका त्वरित समाधान करें। साथ ही उन्होने यह भी कहा कि थाना क्षेत्र से आने वाले फरियादियों से अच्छा व्यवहार करें।
थाना समाधान दिवस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने गत थाना समाधान दिवसों के रजिस्टर को देखा और निर्देश दिए कि शिकायतकर्ता का फोन नंबर अवश्य दर्ज किया जाए और प्राप्त हो रहे सभी मामलों में मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच की जाए। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना सहित राजस्व, नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी व फरियादी मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार