फिरोजाबाद। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा 24 सितम्बर को विकास भवन परिसर दबरई पर दिव्यांगजनो के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दिव्यांगजनों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। शिविर में दिव्यांग प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड, दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों के आधार प्रमाणीकरण का कार्य मौके पर ही किया जाएगा। ऐसे दिव्यांगजन जिनको ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन इत्यादि उपकरणों की आवश्यकता है। उनके आवेदन पत्र शिविर में ही भरे जाएंगे। विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदकों को अपने साथ दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति, दो फोटो साथ में लाना अनिवार्य होगा।
About Author
Post Views: 187