-शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर हुआ स्वागत
फिरोजाबाद। श्री सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति लेबर काॅलौनी के तत्वावधान में भगवान श्रीराम की बारात हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ पथवारी माता मंदिर चंद्रवार गेट से निकाली गई। जो कि विभिन्न मार्गो से होकर लेबर काॅलौनी स्थितजनकपुरी पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा यात्रा में उज्जैल के बाबा महाकाल की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
शोभायात्रा का शुभारम्भ भगवान राम की आरती उतारकर किया गया। शोभायात्रा चंद्रवार गेट स्थित पथवारी मता मंदिर से प्रारम्भ हुई। जो कि अग्रवाल धर्मशाला, कोटला मौहल्ला, भोजपुरा, स्टेशन रोड, ओवरब्रिज, लेबर काॅलौनी का भ्रमण करते हुए लेबर काॅलौनी स्थित जनकपुरी पहुंची। जंहा पारम्परिक तरीके से तुलसी, शालिग्राम का विवाह सम्पन्न हुआ। शोभायात्रा में मुख्य डोले में राम, लक्ष्मण और गुरू विश्वामित्र, दूसरे डाले में भरत, शत्रुधन के साथ गुरू वशिष्ठ विराजमान रहे। इसके अलावा शोभायात्रा में बाबा महाकाल, शंकर-पार्वती की झांकी, दुर्गा जी, बाल्मीकि, झूलेलाल, निषाद राज, राधा-कृष्ण्ण, हनुमान की सैना की झांकी विशेष आकर्षझा का केंद्र रही। इस दौरान महापौर नूतन राठौर, नगर विधायक मनीष असीजा, शोभायात्रा संयोजक सुगम शिवहरे, राजेन्द्र बौहरे, शिवमोहन श्रोती, सनिल भारद्वाज, क्षितिज अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, प्रशांत गुप्ता, राजीव शर्मा, हिमांशु विष्ट, पंकज भारद्वाज, श्यामू पाण्डेय, किशन यादव, वासुदेव वासु, नरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh