-19 बैंकों के 35 डेबिट कार्ड समेत एक किलो से अधिक नशीला पदार्थ बरामद
फिरोजाबाद। लोगों के एटीएम कार्ड चोरी कर रुपये निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पुलिस ने 19 विभिन्न बैंकों के 35 डेबिट कार्ड समेत एक किलो से अधिक नशीला पदार्थ बरामद किया है।
पूरा मामला थाना दक्षिण क्षेत्र का है। जहां पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर माल गोदाम चैराहे के पास दो आरोपी तरुण कुमार और प्रेम राठौर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 19 विभिन्न बैंकों के 35 डेबिट कार्ड और एक किलो 300 ग्राम चरस भी बरामद किया है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह एटीएम में पैसे निकालने वाले लोगों के पीछे खड़े होकर उसके पिन देख लेते हैं और उसी के अंदर ही एटीएम कार्ड भी बदल देते हैं। इस तरह वह लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रुपए निकाल लेते हैं। पकड़े गए आरोपियों पर लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं, फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
विभिन्न जिलों में दर्ज हैं मुकदमे
सीओ सिटी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि थाना प्रभारी दक्षिण बैजनाथ सिंह के नेतृत्व में पकड़े गए गिरोह के आरोपियों ने बताया कि वह एटीएम में पैसे निकालने वाले लोगों के पीछे खड़े होकर उनके एटीएम कार्ड के पिन पर नजर रखते हैं और पैसा निकालने वाले व्यक्ति का एटीएम कार्ड को अपने पास में रखे एटीएम कार्ड को अपनी बातों में लेकर बदल लेते हैं और उसके बाद उनके एटीएम से पैसा निकाल लेते हैं। आरोपी तरुण राठौर के विरुद्ध राजस्थान और फिरोजाबाद में मुकदमा दर्ज हैं जबकि प्रेम राठौर पर मैनपुरी, आगरा, फिरोजाबाद में दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।