फ़िरोज़ाबाद में गुरुवार को हुयी तेज बरसात ने इस कदर रौद्र रूप दिखाया की एक गेराज में खड़ी सौ ज्यादा गाड़िया पानी में डूब गयी,इस बात को लेकर गाड़ी मालिकों में काफ़ी गुस्सा है उन्होंने गेरीज संचालक के खिलाफ न केबल प्रदर्शन किया बल्कि हंगामा कर जाम भी लगाया

वीओ -हंगामा कर जाम लगाते लोग कार मालिक है, तस्वीर फ़िरोज़ाबाद शहर के प्रकाश टाकीज के पास की, गुरुवार को हुयी तेज बारिस से गेराज में खड़ी सौ से ज्यादा कार और फॉर व्हीलर वाहन पानी में डूब गये,गेराज संचालक दुवारा गाड़ी मालिकों को वाहन डुबने की सूचना न मिलने से नाराज हो गये, और संचालक के खिलाफ सडको पर उतरकर हंगामा कार जाम लगा दिया, घटना की सूचना पर पुलिस भी मोके पर पहुंच गयी,और पुलिस ने गुस्साए लोगो को समझा बुझाकर मामला शांत कराया, पीड़ित कार मालिकों की माने तो गेराज संचालक दुवारा समय पर सूचना मिल जाती तो गाड़िया डूबने से बच जाती नुकशान नहीं होता, गाड़ी मालिकों गेराज संचालक से नुकशान की भरपाई कराने की मांग की है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh