फिरोजाबाद। इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत विद्यालयों से पंजीकरण बढ़ाए जाने के को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना ने गुरूवार को गूगल मीट पर मीटिंग ली। गूगल मीट के माध्यम से जनपद के प्रधानाचार्यों को निर्देश प्रदान किए गए हैं। जिसमें कक्षा 6 से लेकर के 10 तक के छात्र-छात्राओं का पंजीकरण इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में कराया जाना है। प्रत्येक विद्यालय से पांच पंजीकरण कराए जा सकते हैं।
डीआईओएस निशा आस्थान ने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान के लिए आप व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। विज्ञान के शिक्षक नए-नए आइडियाज से बच्चों को भी प्रेरित करें। जिससे जनपद का प्रदेश स्तर में एक अच्छा स्थान प्राप्त हो सके। इस प्लेटफार्म के माध्यम से बच्चों के पास एक अच्छा अवसर है। जिसमें वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। जिन बच्चों का मॉडल व आइडियाज सेलेक्ट होता है। उन्हें तैयारी करने के लिए धन राशि भी प्रदान की जाती है। गूगल मीट का संचालन अशोक अनुरागी द्वारा किया गया। अशोक अनुरागी ने भी इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत आने वाली कठिनाइयों के समाधान के बारे में भी जानकारी दी। गूगल मीट में जनपद के राजकीय, अशासकीय व वित्तविहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्यो द्वारा प्रतिभाग किया गया।