फिरोजाबाद। प्रकाश टाॅकीज की जगह पर बनी पार्किग में बारिश के चलते कई गाड़िया जलमग्न हो गई। पार्किग में खड़ी करने वाले लोगों की दिल की धड़कने बढ़ गई। देर शाम गाड़ी पार्क करने वाले लोगों ने प्रकाश टाॅकीज के बाहर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। वहीं नगर निगम की टीम ने ट्राॅली के माध्यम से पानी निकाला।
About Author
Post Views: 194