पिछले कई दिनों से हो रही भीषण बारिश से सामान्य जन _जीवन बहुत हद तक प्रभावित हुआ है। लोग घरों के भीतर कैद होने पर मजबूर हो गए हैं और अगले कुछ दिनों तक बारिश के खुलने की संभावना भी बहुत कम है। ऐसे कठिन समय में बेसहारा गायों, बछड़ों और मूक प्राणियों की सेवा का संकल्प लेकर सिरसागंज नगर के कार्यकर्ता घर से निकल कर सड़कों पर बेसहारा घूम रही गाय, बछड़ों के लिए चारे, दलिया, गेहूं और गुड़ खिलाने में लगे हुए हैं। एबीवीपी के जिला प्रमुख डॉ नितिन मिश्र ने बताया कि परिषद का स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम वर्षभर विभिन्न सेवा कार्यों को करता आ रहा है जिसमें चिड़ियों को दाना डालना, गर्मियों में जल सेवा कार्य, सर्दियों में कंबल वितरण आदि कार्य सम्मिलित हैं। नगर सहमंत्री कार्तिकेय ने कहा कि पूरा प्रदेश जब भीषण बारिश की चपेट में है और सभी घरों में बंद हैं इसलिए हम लोगों ने यह विचार किया कि सभी कार्यकर्ता अलग अलग स्थान पर जाकर इन बेसहारा प्राणियों की सेवा का कार्य संभालेंगे। सहयोगी साथियों में शिक्षक शिव शंकर, कार्तिकेय, अभिषेक, मोहित और जिला प्रमुख डॉ नितिन मिश्र, नगर उपाध्यक्ष गौरव शर्मा रहे।