फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मण्डल आगरा के निर्देशन में मण्डल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन एम.डी. जैन इंटर कॉलेज हरीपर्वत आगरा में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य जी.एल. जैन, डा. आर. एन. गौतम, डा. पी.के. वार्ष्णेय, डा. मनोज वार्ष्णेय, कार्यक्रम प्रभारी डा. निखिल जैन एवं जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने किया। अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि मण्डल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में आगरा, मथुरा एवं फिरोजाबाद से जनपद स्तर से चयनित विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें राजकीय हाईस्कूल गंगरौआ बरौली अहीर, आगरा के समीर कुमार ने प्रथम स्थान, डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी, सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद के अर्चित जैन ने द्वितीय स्थान एवं राजकीय हाईस्कूल सैमरा, खंदौली, आगरा की कामना चैहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन डा. आर. एन. गौतम, डा. पी.के .वार्ष्णेय, डा. मनोज वार्ष्णेय ने की। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का आभार डा. निखिल जैन एवं जी. एल. जैन ने किया। सभी विजयी प्रतिभागियों एवं मार्गदर्शक शिक्षकों को आर.पी. शर्मा, संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मण्डल आगरा ने मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया