फिरोजाबाद। विगत तीन दिनों से शहर में हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। लेकिन शहर में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। बुधवार सुबह से ही आसमान में बादलों की काली घटाएं छाई हुई हैं जबकि रिमझिम फुहारें मन को आनंदित कर रही हैं। दोपहर दो बजे मेघा जमकर बरसे। एक घंटे से ज्यादा की बारिश ने शहर की सड़कों को जलमग्न कर दिया।
बारिश को लेकर किसानों का कहना है कि इस पानी से उनकी फसल को नुकसान नहीं है। यह पानी खेती के लिए वरदान है। इससे खेतों में पानी नहीं लगाना पड़ेगा और फसल अच्छी होगी। किसान भूपेंद्र सिंह का कहना है कि यदि यह बारिश नहीं होती तो हमें खेत में पानी लगाना पड़ता। अब बारिश होने के बाद खेतों में नमी हो गई है। इससे फसल अच्छी होने का अनुमान है। ग्रामीण क्षेत्रों में किसान बारिश से खुशहाल हैं तो शहर में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। बुधवार को देर शाम हुई झमाझम बारिश से शहर की सड़के पूरी तरह जलमग्न हो गई। वहीं बारिश की वजह से स्कूल व रास्ते में फंसे रहे। ज्यातातर स्कूलों की छुट्टी डेढ़ बजे के लगभग होती है। स्कूल छुट्टी के समय रिमझिम बूंदाबादी शुरू हो गई। थोड़ी देर बाद जमकर मेघा बरसे। जिसके कारण बच्चे सुरक्षित स्थानों पर खड़े होकर बारिश बंद होने का इंतजार करते दिखाई दिए। लगभग डेढ़ घंटे बाद बारिश बंद हुई तक बच्चे अपने-अपने घर पहुंच सके। वहीं शहर सड़को पर तरफ पानी-पानी ही नजर आ रहा था। लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया