जिलाधिकारी रवि रंजन व मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने सिविल लाइन से पशुपालन विभाग की मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

जिलाधिकारी रवि रंजन व मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने सिविल लाइन से पशुपालन विभाग की मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होने बताया कि मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट का उद्देश्य पशु चिकित्सा सेवा एवं पशु स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधायें मोबाइल वैन की सहायता से पशु पालकों के द्वार पर उपलब्ध कराना है। उन्होने बताया कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे पशुपालकांे के पशुओं को उन्नत स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना, विषय विशेषज्ञों की सहायता से पशु चिकित्सा, सेवाओं को सुदृण करना, पशुओं में उत्पन्न होने वाली बीमारियों के निदान हेतु ग्राम स्तर पर ही रोगों की जॉच, व पैथोलोजी की सुविधा, रोग निदान सुविधा उपलब्ध कराना तथा पशु बीमारियों पर नियंत्रण स्थापित करना एवं प्रदेश में होने वाली प्रमुख बीमारियों की निगरानी कर उचित व तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। इस के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए है कि वह अपने क्षेत्रीय पशु चिकित्साधिकारी से सम्नवय स्थापित कर उनके क्षेत्र में फैले पशु बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रभावी रूप से कार्य कराए। उन्होने कहा कि शासन द्वारा उपलब्ध कराई गयी मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट वैन का लाभ उठाते हुए पशु पालकों को अधिक से अधिक इसका लाभ पहुचाऐं और पशुओं में होने वाली बीमारियों की जांच कर उनका प्रभावी इलाज कराऐं। उन्होने पशुओं में फैल रही लम्पी बीमारी पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि वह अपनी चिकित्सीय टीमांे के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सद्यन भ्रमण करें और पशु पालकों से सम्वाद कर उन्हे इसकी रोकथाम के लिए आवश्यक सावधानियों के बारें में बताए।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया