एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में चलाये गये अभियान के क्रम में थाना सिरसागंज पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर टप्पेबाजों को टप्पेबाजी कर लिये गये आभूषणों एवं नगदी बरामदगी सहित किया गिरफ्तार । अभियुक्तों का करीब 01-01 दर्जन मुकदमें का है आपराधिक इतिहास ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा जघन्य अपराधों में लिप्त अभि0गण के विरुद्ध प्रचलित अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,फिरोजाबाद के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के निकट पर्यवेक्षण में सफल अनावरण किया गया । दिनांक 19.09.2022 को वृजमोहन बृजमोहन पुत्र कृपाल सिंह निवासी – मुजफ्फरपुर थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ने थाना आकर के सूचना दी कि सेवन वन्डर्स स्कूल सिरसागंज फिरोजाबाद के सामने दो अज्ञात व्यक्ति जो अपने आप को C.B.I. का सीनियर आफीसर बता रहे थे ने मुझे बातो में उलझाकर तथा टप्पेबाजी करते हुए 21000 रूपये की धोखाधडी कर ली है, उक्त के संदर्भ में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 0613/2022 धारा 420 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । दिनांक 21.09.2022 मुखविर खास ने सूचना दी कि दो लुटेरे जो लोगो को अपनी बातो में टप्पेबाजी से बहकाकर लूट कर धोखाधडी कर लेते हैं और घटना को अंजाम को देकर के दूसरे जनपद भाग जाते है और वो लोग कंही से टप्पेबाजी कर दूसरे जनपद भाग जाने की फिराक में सोथरा पुल सिरसागंज से गुजरेंगे । उक्त सूचना पर पुलिस बल के साथ चैकिंग की जाने लगी तभी एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति ग्राम मौलापुर की ओर से आते हुए दिखाई दिये जब वह मोटर साइकिल सवार पुलिस कर्मियों के समीप पहुंचे और पुलिस कर्मियों को वर्दी मे चैकिंग करते हुये देखकर एकदम सकपकाकर हड़बड़ाहट मे मोटर साइकिल को पीछे मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे तभी मोटर साइकिल को मोडते समय मय मोटर साइकिल सहित दोनो व्यक्ति गिर पडे, पुलिस कर्मियों को शक हुआ और एक बारगी दबिश देकर घेरघार कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए समय करीब 00.35 बजे मौलापुर गांव को जाने बाली सडक के मोड से करीब 200 मीटर पहले पकड़ लिया पकड़े गये व्यक्तियो का नाम पता पूंछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो मोटर साइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सुनील पुत्र श्री हरी सिंह निवासी गिहार कालोनी कस्बा व थाना सिरसागंज फिरोजाबाद जिसकी पहने पैन्ट की दाहिनी जेब से रूपया 9600/ व पहने पेन्ट की वायीं जेब से पीली धातू की एक लर (जंजीर) बरामद हुई तथा मोटर साइकिल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम राहुल उर्फ तालिम पुत्र श्री संजय निवासी वाह विष्णु पुरा थाना वाह जनपद आगरा उम्र करीब 29 वर्ष बताया जामा तलाशी से पहने पैन्ट की दाहिनी जेब से रूपया 9300 व पहने पेन्ट की बायी जेब से एक लेडीज अंगूठी (पीली धातु) बरामद हुई व मोटर साइकिल हीरो होण्डा साइन रजिस्ट्रशन नम्बर UP83BH3215 बरामद हुई । पकडे गये व्यक्तियो से बरामद रूपये एवं पीली धातू की लर व लेडीज अंगूठी व मोटर साइकिल के बारे मे पूंछतांछ पर दोनो व्य़क्तियो ने बताया कि दिनांक 19/09/2022 को दोपहर मे मोटर साइकिल सवार दो व्यक्तियो से सेवन वर्ल्ड स्कूल कौरारा रोड के पास से रूपया करीब 21000/रूपया CBI अफसर बनकर लूटे थे तथा दिनांक 05.09.2022 को कस्वा शिकोहाबाद में एक बुजुर्ग लेडीज की लर व अंगूठी तथा कानो में कुण्डल पहने थे, बुजुर्ग लेडीज के साथ टप्पेवाजी कर उसके कानो के कुण्डल गले की लर व अंगूठी को उतरवा लेना तथा कानो के कुण्डल तो दोनो ने राह चलते व्यक्ति को नौसेरा के पास बैचना स्वीकारा तथा आज जो पीली धातू की लर व अंगूठी मिली है । वह दिनांक 05.09.2022 को महिला के साथ की हुई ठगी की हैं । जिसे बेच नही पाये थे एवं दिनांक 01.07.2022 को दोनो ने एसबीआई बैंक एटा रोड शिकोहाबाद से एक बुजुर्ग महिला को बातचीत में लगाकर उसके बैग से छल से 40000 रुपये निकाल लिए थे जिसके पैसे दोनो ने आपस में बांट लिये थे । दिनांक 11.07.2022 को शिकोहाबाद क्षेत्र मे नगला डहर बम्बा पटरी पर दोनो ने एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को छल से रुकवाकर मोटरसाइकिल को सीज करने का डर दिखाकर उसके साथ टप्पेवाजी कर 12500 रुपये लिये थे जो दोनो ने आपस मे बांट लिए थे तथा नोरमई पुल के पास मीठेपुर पुलिस चौकी क्षेत्र मे करीब डेढ़ महीना पहले दिन मे दोनो ने करीब एक लाख रूपया की टप्पेबाजी कर दो व्यक्तियों को दोनो लोगो ने अपने आप को पुलिस बाला बताकर गाडी रुकवा कर गाडी की चाबी छीन कर 61500/- रूपया ठगना स्वीकारा तथा एक कोल्ड ड्रिक की दुकान से ठगी करके 38500/- रुपया ले लिया था जिसको दोनो लोगो ने बराबर बराबर बांट लिया था , पकड़े गये व्यक्तियों के पास बरामद मोटर साइकिल संख्या यूपी 83बीएच 3215 होण्डा साइन के बारे पूंछा गया तो बताया कि यह गाड़ी मेरे दोस्त रामनरेश पुत्र अन्तराम निवासी खेमगंज सिरसागंज फिरोजाबाद की है जिसे हम लोग रामनरेश की जानकारी के बगैर लेकर आते है इसी मोटर साइकिल से लूट व टप्पेबाजी की घटना करते है । मोटर साइकिल के कोई कागजात हम लोगों के पास नही है। मोटरसाइकिल को अन्तर्गत धारा 207 एमवीएक्ट में सीज किया गया, उपरोक्त दोनो अभियुक्तगण बहुत ही शातिर किस्म के अपराधी है इनके द्वारा सिरसागंज , शिकोहाबाद, नसीरपुर व नगला खंगर क्षेत्र तथा मीठेपुर क्षेत्र में कभी पुलिस अधिकारी व कभी CBI अधिकारी बनकर व कभी सैल टैक्स अधिकारी बनकर लोगो के साथ टप्पेबाजी कर धोखाधडी कर पैसे लूटने की घटना कारित की जाती है तथा अभियुक्तगण घटना घटित कर जनपद मैनपुरी , आगरा इटावा भाग जाते हैं । गिरफ्तार अभि0गण को मा0 न्यायालय वास्ते आवश्यक कार्यवाही हेतु पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1.सुनील पुत्र श्री हरी सिंह निवासी गिहार कालोनी कस्बा व थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
2. राहुल उर्फ तालिम पुत्र श्री संजय निवासी वाह विष्णु पुरा थाना वाह जनपद आगरा ।

बरामदगीः-
1-एक अदद जंजीर पीली धातू
2-एक अदद पीली धातु लेडीज अगूंठी
3-अभियुक्तगण द्वारा टप्पेबाजी कर लूटे गये 18900 रूपये

आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण-
1. अभियुक्त सुनील पुत्र श्री हरी सिंह उपरोक्त-
1.मु0अ0सं0 230/2011 धारा 147, 148, 149, 307 (पु0मु0) भादवि थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 228/11 धारा 394/411 भादवि थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
3.मु0अ0सं0 526/2011 धारा 2/83 गैगंस्टर एक्ट थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
4.मु0अ0सं0 521/2014 धारा 60/63 आब0अधि0 व 272/420 भादवि थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
5. मु0अ0सं0 791/2016 धारा 60 आब0 अधि0 थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
6.मु0अ0सं0 530/2017 धारा 147, 148, 323, 336, 504 भादवि थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
7. मु0अ0सं0 534/2021 धारा 379, 411 भादवि थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
8. मु0अ0सं0 583/2021 धारा 379, 411 भादवि थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
9. मु0अ0सं0 242/22 धारा 420 भादवि थाना करहल मैनपुरी ।
10. मु0अ0सं0 452/22 धारा 417 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
11. मु0अ0सं0 684/22 धारा 417 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
12.मु0अ0सं0 613/2022 धारा 392 भादवि थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
13. मु0अ0सं0 112/2022 धारा 417/420 भादवि थाना नगला खंगर फिरोजाबाद ।

2. अभियुक्त राहुल उर्फ तालिम पुत्र श्री संजय उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 0927/2017 धारा 379, 411 भादवि थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
2.मु0अ0सं0 0753/19 धारा 379/411 भादवि थाना बाह आगरा ।
3.मु0अ0सं0 0534/2021 धारा 379, 411 भादवि थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 0583/2021 धारा 379, 411 भादवि थाना सिरसागंज फिरोजाबाद।
5. मु0अ0सं0 0699/2021 धारा 379, 411 भादवि थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0सं0 0702/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
7. मु0अ0सं0 0703/2021 धारा 41/120 सीआरपीसी व 379/411 भादवि थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
8. मु0अ0सं0 242/22 धारा 420 भादवि थाना करहल मैनपुरी ।
9. मु0अ0सं0 452/22 धारा 417 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
10.मु0अ0सं0 0613/22 धारा 392 भादवि थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
10. मु0अ0सं0 684/22 धारा 417 भादवि थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
11. मु0अ0सं0 112/2022 धारा 417/420 भादवि थाना नगला खंगर फिरोजाबाद ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-
1.प्र0नि0 उदयवीर सिंह मलिक थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 राजनारायण सिंह थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
3.उ0नि0 मुन्नालाल यादव थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
4.है0का0 693 कुलदीप कुमार थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।
5.का0750 नरेन्द्र कुमार थाना सिंरसागंज फिरोजाबाद ।
6.का0 1070 सौरभ कुमार थाना सिरसागंज फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया