थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा हत्या के मुकदमे में शामिल 10000/- रुपये के इनामियाँ अभियुक्त गीतम को किया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के द्वारा वांछित/इनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 21.09.2022 को चैकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति व विवेचना मर्जुयात के दौरान मुखविर की सूचना पर अभियुक्त गीतम पुत्र राम सिंह निवासी नगला मनी(झील) थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद को पचवा घिरोर रोड वाईपास बम्बा की पुलिया जसराना से गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 159/2022 धारा 302/364/201 भादवि पंजीकृत है तथा दिनांक 19.09.2022 को अभियुक्त गीतम उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु 10,000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. गीतम पुत्र राम सिंह निवासी नगला मनी(झील) थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास अभि0 गीतम उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 159/2022 धारा 302/364/201 भादवि थाना जसराना फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक आजादपाल सिह थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 अजीत मलिक थाना जसराना फिरोजाबाद ।
3. का0 342 अंकित मलिक थाना जसराना फिरोजाबाद ।
4. का0 185 छोटेलाल थाना जसराना फिरोजाबाद ।