परम्परागत रूप से कल शहर में निकाली जाएगी रामबारात शोभायात्रा, डीएम व एसएसपी ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ पैदल भ्रमण कर सदर बाजार, घण्टा घर, गंज तिराहा, पुराना डाक घर होते हुए रामलीला मैदान का किया निरीक्षण।
जिलाधिकारी ने रामबारात को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए तैनात किए मजिस्ट्रेटस्।

विगत वर्षांे की भांति इस वर्ष भी परम्परागत रूप से भव्य व शांतिपूर्ण ढंग से रामबारात शोभायात्रा का आयोजन कल गुरूवार को अपरान्ह 2 बजे श्री राधा कृष्ण मन्दिर से किया जाएगा। शोभायात्रा में लगभग 30 से 40 ढोले, झाकियां बैंड बाजों सहित राधा कृष्ण मन्दिर से प्रारम्भ होकर सदर बाजार, घण्टाघर, गंज तिराहा, पुराना पोस्ट ऑफीस कोटला रोड होते रामलीला मैदान पहुचकर सम्पन्न होगा। दिन में सभी ढोले तैयार होकर राजा दालमील के पास सड़़क पर क्रमबद्ध होकर एक-एक कर मन्दिर के सामने से निकलते हुए रामलीला मैदान की ओर गुजरेंगे। इस दौरान राधा कृष्ण मन्दिर पर श्रीराम व माता सीता के स्वरूपोें की आरती उपरान्त श्रीराम बारात का शुभारम्भ किया जाएगा। इस शोभायात्रा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी रवि रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पैदल चलकर सदर बाजार, घण्टा घर, गंज तिराहा, पुराना डाक घर, कोटला रोड होते हुए रामलीला मैदान का निरीक्षण एवं शोभायात्रा मार्गोंे का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होने शोभा यात्रा मार्ग पर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दिए। उन्होने नगर निगम के अधिकारियों को निर्दंेश दिए कि वह शोभायात्रा निकलने से पूर्व भ्रमण कर यह सुनिश्चित कर लंे कि शोभायात्रा मार्ग में पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाऐं सुनिश्चित कर ली जाए।
जिलाधिकारी ने रामबारात शोभायात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है, जिसमें उप जिला मजिस्ट्रेट सदर मनोज कुुुुमार को शोभायात्रा के अगले भाग में रहकर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को देखेगें। इसी प्रकार से डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय पारसनाथ मौर्य शोभायात्रा के मध्य भाग में रहंेगे और डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय नवनीत गोयल शोभायात्रा के पिछले भाग में रहकर व्यवस्थाओं को संभालेंगे। शोभायात्रा के दौरान 500 की संख्या में पुलिस व पीएसी एवं पुलिस अधिकारी तैनात रहकर वीडीयोग्राफी टीमों व ड्रोन कैमरों के माध्यम से सतर्क निगरानी रखेंगे।
जिला सूचना अधिकारी फिरोजाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया