श्री आरबीएस पुष्पा देवी हॉस्पिटल में डिलीवरी कर होने के बाद बच्चे की हुई मौत परिवार वालों ने लगाया लापरवाही का आरोप हॉस्पिटल के सामने सर्विस रोड पर महिलाओं और परिवार के लोगों ने लगाया जाम पुलिस ने समझा-बुझाकर खुलवाया जाम।

जसराना तहसील के रहने वाले जितेंद्र अपनी पत्नी शशि को लेकर कल फिरोजाबाद उसकी डिलीवरी कराने के लिए श्री आबीएस पुष्प देवी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था जिसकी डिलीवरी हो गई जब परिवार वालों ने बच्चों को देखने की हॉस्पिटल वालों से कहि तो वह आनाकानी करने लगे और रुपयों की डिमांड करने लगे कि पहले 2100 रुपए दो तब बच्चों को दिखाया जाएगा लेकिन रुपये नहीं दिए तो थोड़ी देर बाद उन्होंने कहा कि आपके बच्चे की हालत बहुत ज्यादा खराब है इसे कहीं और दिखवा लीजिए लेकिन बच्चा पहली हॉस्पिटल में मर गया था जब उसे दूसरी जगह ले जाकर डॉक्टरों को दिखया तो बच्चे को मृत घोषित कर दिया इसी को लेकर मृतक बच्चे के परिवार वालों की महिलाओं ने और अन्य सदस्यों ने आरबीएस पुष्पा देवी हॉस्पिटल के बाहर सर्विस रोड पर जाम लगा दिया।जब इसकी खबर पुलिस को मिली तो पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया वही मृतक बच्चे के परिजन हॉस्पिटल संचालक की शिकायत करने थाने गए हैं।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया