फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में संचारी रोग नियंत्रण पर पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें अवन्तिका शर्मा, रोली यादव, रोहित राजपूत, अनुज कुशवाह, सुयेब खान एवं ब्रजमोहन आदि ने लोगों को पोस्टर के माध्यम से संचारी रोग के बचाव हेतु जागरूक किया।
अश्वनी कुमार जैन ने सभी विद्यार्थियों के पोस्टरों की सराहना करते हुए बताया कि संचारी रोग संक्रामक होते हैं, संचारी रोग जीवाणु, विषाणु आदि के कारण होते हैं। संचारी रोगों के होने का मुख्य कारण गंदगी है। संक्रामक रोगों में हैजा, मलेरिया, टाइफाइड आदि रोग प्रमुख हैं। बरसात के मौसम में अक्सर संचारी रोग फैलते हैं। संक्रामक रोगों से बचने के लिए साफ सफाई करना चाहिए। घरों में बिल्कुल भी गंदगी नहीं फैलानी चाहिए एवं घरों में कूड़ा करकट आदि भी एकत्रित नहीं रखना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व को भी समझाने के साथ विद्यार्थियों को अपने स्वंय के साथ सभी को संचारी रोगों से बचाव के प्रति जागरूक कराने का संकल्प भी दिलाया।