फिरोजाबाद। नगला बरी चैराहा बाजार समिति की एक बैठक का अयोजन व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में 24 सितंबर को खाद्य सुरक्षा विभाग के विरोध में आयोजित पदयात्रा के लिये समर्थन मंागा।
बैठक में व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा कहा कि आज हम व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा सैंपलिग के नाम पर दूध विक्रेता, मिठाई विक्रेता, परचून विक्रेताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। बड़े पूंजीपतियों मिलावट खोरों को सुविधा शुल्क लेकर आवेदन दिया जाता है। इसके विरोध में व्यापार मंडल 24 सितंबर दिन शनिवार को छोटा चैराहा से व्यापारियों की एक विशाल पदयात्रा निकालने जा रहा है। उसमें आप से समर्थन मांगने आया हॅू। बैठक का संचालन मुन्ना लाल गोला महामंत्री बाजार समिति ने किया। बैठक में बाजार समिति अध्यक्ष भानु उपाध्याय, दुष्यंत यादव, यादराम गोला, हिमांशु बघेल, भोले शंकर, दयाचंद्र कुशवाहा, पंकज कुमार गोला, उदय शर्मा, प्रमोद कुमार बघेल, अब्दुल कलाम, मोहम्मद इलियास, रामशंकर, राजेंद्र कुशवाहा, पूनम सिंह बघेल आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस टीम द्वारा फैजान पुत्र असलम निवासी हाजीपुरा जाटवपुरी थाना रसूलपुर फिरोजाबाद को जैन मंदिर चौराहे के पास से स्पोर्ट बाइक नम्बर DL -6S-AR-6149 जो मोडिफाइड़ साइलेंसर लगाए हुए है एवं जिससे हैवी आवाज निकल रही थी