फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य विज्ञान शिक्षण संस्थान प्रयागराज के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में मण्डल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा के निर्देशन में एम. डी. जैन इंटर कॉलेज, हरीपर्वत आगरा में 21 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से आयोजित की गई है। जिसमें जनपद फिरोजाबाद के विद्यार्थी आगरा मंडलीय विज्ञान संगोष्ठी में प्रतिभाग करेंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक डा. निशा अस्थाना ने बताया कि जनपद स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में प्रथम डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी सिरसागंज के अर्चित जैन एवं द्वितीय स्थान राज कॉन्वेंट इंटर कॉलेज शिकोहाबाद की अंशिका प्राप्त जनपद की प्रतिभाएं आगरा में संगोष्ठी के नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन के साथ प्रतिभाग करेंगी। उन्होंने दोनों विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस संगोष्ठी का मुख्य विषय सतत विकास के लिए बुनियादी विज्ञान चुनातियाँ एवं संभावनाएं हैं। विजयी प्रतिभागी अपने साथ दो फोटो, दो व्याख्यान की प्रति, एक व्याख्यान की सीडी, जनपद स्तरीय विजयी प्रमाण पत्र एवं संबंधित फोटो साथ लेकर आएं।