-परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, अस्पताल संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग
फिरोजाबाद। प्राइवेट अस्पताल में एक नवजात की मौत पर परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने अस्पताल संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान परिजनों ने हंगामा भी किया।
पूरा मामला थाना दक्षिण क्षेत्र के पुष्पा देवी हॉस्पीटल का है। थाना जसराना क्षेत्र के गांव मचन निवासी जितेंद्र ने गर्भवती पत्नी शशि को प्रसव पीड़ा होने पर पुष्पा देवी अस्पताल में भर्ती कराया था। प्रसव होने में समय बताकर डॉक्टरों ने परिजनों को बताए बिना ही प्रसव करा दिया। बच्चे के जन्म होने पर परिजनों का आरोप है कि कर्मचारियों ने बच्चे को देने के एवज में 2100 रुपए की मांग की उसके बाद 1100 रुपए मांगने लगे। बाद में बच्चे की मौत होने के बाद उन्होंने यह कहते हुए बच्चे को दिया कि इसकी तबियत खराब है, इसे बच्चे वाले डॉक्टर के पास लेकर जाइए। परिजनों के मुताबिक जब वह बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वह कई अस्पताल में बच्चे को लेकर गए। जहां सभी ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने वापस अस्पताल में पहुंचकर हंगामा करते हुए अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि चिकित्सकों की लापरवाही के चलते नवजात की मौत हुई है। परिजनों ने पुलिस से हॉस्पीटल संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। गर्भवती महिला की सास सर्वेश कुमारी का कहना है कि डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से उनके नाती की जान गई है।