फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश ठेका सफाई कर्मचारी संघ द्वारा सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त घनश्याम मीणा को नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें सफाई कर्मचारियों की समस्या समाधान किये जाने की मांग की है।
सोमवार को उत्तर प्रदेश ठेका सफाई कर्मचारी संघ के संयुक्त मोर्चा के प्रदेश सचिव राजेश कुमार पप्पन एवं अध्यक्ष बृजमोहन बाल्मीकि के नेतृत्व में नगर आयुक्त घनश्याम मीणा को सफाई कर्मचारी की समस्याओं के संबंध में नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें कहा है कि सफाई कर्मचारियों को सेवानिवृत्त एवं मृतक आश्रित भुगतान शीघ्र कराने, बकाया डी.ए. का भुगतान, सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार समस्त ठेका कर्मचारियों को समान कार्य का समान वेतन देने, कर्मचारियों को ए.सी.पी का लाभ दिलाये जाने, कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश दिये जाने आदि की मांग प्रमुखता से की गई है। जिला प्रभारी विनय कुमार बाल्मीकि ने कहा यदि सात दिनों के अंदर समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो संयुक्त मोर्चा धरना प्रदर्शन एवं हड़ताल के बाध्य होगी। ज्ञापन देने वाले में नगर अध्यक्ष सचिन भारती, जिला महामंत्री प्रदीप कुमार, नगर महामंत्री जय बापू, उपाध्यक्ष नितिन लाल, कोषाध्यक्ष रजत खन्ना, उपाध्यक्ष विशाल कुमार, अरुण कुमार, नीटू, गोविंद, विक्की, पारस आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh