वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष बने अभय
फिरोजाबाद। सोमवार को वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा समिति के पदाधिकारियों की घोषणा की गई। जिसमें सर्व सम्मति से शोभायात्रा के अध्यक्ष की जिम्मेदारी अभय कुमार पंथी को सौंपी गई।
वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा के नवनियुक्त अध्यक्ष अभय कुमार पंथी ने एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि वीरांगना झलकारी बाई की भव्य शोभायात्रा 27 नवम्बर को वीरांगना झलकारी बाई जू.हा. झलकारी नगर से निकाली जायेगी। सोमवार को शोभायात्रा के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें अवनीश कोली बौद्ध को महामंत्री, श्याम सिंह शंखवार को कोषाध्यक्ष, पवन शंखवार सहकोषाध्यक्ष, शिवकुमार, रोहित शंखवार, रवीकान्त शंखवार को उपाध्यक्ष, गनपति सिंह शंखवार (पूर्व सभासद), विनोद शंखवार, सुनील शंखवार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व संगठन मंत्री की जिम्मेदारी अनिल शंखवार को दी गई है।