23 को निकलेगी लेबर काॅलौनी की राम बारात, अद्भुत झांकिया रहेगी आकर्षण का केंद्र
फिरोजाबाद। श्री सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति लेबर काॅलौनी के तत्वावधान में भगवान श्रीराम की बारात 23 सितम्बर शुक्रवार को गाजे-बाजे के साथ भव्यता से निकाली जायेगी। जिसका संयोजक सुगम शिवहरे को बनाया गया है। जिसमें अद्भुत झांकिया व काली अखाडे विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे।
समिति के अध्यक्ष विकास वाजपेयी ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि पिछले 42 वर्षो से चली आ रही लेबर कालौनी की प्रसिद्ध रामलीला का मंचन शुरू हो चुका है। वहीं 23 सितम्बर को चन्द्रवार गेट स्थित पथवारी माता मन्दिर से मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम की बारात भव्यता के साथ निकाली जायेगी। जिसका शुभारंभ नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा किया जायेगा। शोभायात्रा पथवारी माता दुर्गा मंदिर से शुरू होगी। जो कि अग्रवाल धर्मशाला, कोटला मौहल्ला, भोजपुरा, स्टेशन रोड, ओवरब्रिज, लेबर काॅलौनी का भ्रमण करते हुए लेबर काॅलौनी स्थित जनकपुरी पहुंचेगी। जंहा पारम्परिक तरीके से तुलसी, शालिग्राम का विवाह सम्पन्न होगा। राम बारात मंे चार बैण्ड, 20 झाकिया, काली अखाडे, घोडे, ऊंट शामिल होंगे। जिसमें भगवान गजाजन, नौ देवियो, शंकर पार्वती, हनुमान जी, कृष्ण लीलाए व उज्जैन के महाकाल की पालकी आकर्षण का केंद्र होगी। वार्ता में क्षितिज अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, प्रशांत गुप्ता, राजीव शर्मा, हिमांशु विष्ट, पंकज भारद्वाज, श्यामू पाण्डेय आदि मौजूद रहे।