दिनाँक 18.09.2022 को डायल-112 पर सूचना प्राप्त हुयी थी कि ग्राम कुर्री कूपा थाना लाइनपार में एक अज्ञात महिला संदिग्ध हालत में घूम रही है । उक्त सूचना पर थाना लाइनपार पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर महिला को थाने लेकर आयी । बातचीत करने पर महिला मानसिक रुप से पीङित लग रही थी महिला ने अपना नाम शबाना बताया और अलग-अलग पता बता रही थी ।

थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा महिला द्वारा बताये गये सभी पतों पर संपर्क किया गया तो थाना कुलवारी जनपद बस्ती द्वारा उक्त महिला के सम्बन्ध में बताया गया । थाना कुलवारी द्वारा बताया कि इस महिला के परिजन थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराने आये थे उक्त महिला मानसिक रुप से पीङित है, जिसे परिजन इलाज कराने हेतु मेंटल हास्पीटल आगरा गये थे जिनके द्वारा महिला के परिजनों को सूचित किया गया तथा थाना लाइनपार का मोबाइल नम्बर दिया गया ।

आज दिनांक 19-09-2022 को उक्त महिला के पति मकसूद अली परिजनों के साथ थाना पर आये, जिनसे पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि दिनाँक 18.09.2022 को शबाना पत्नी मकसूद अली निवासी कुलवारी थाना कुलवारी जनपद बस्ती को जनपद आगरा से दवा दिलाकर अवध एक्सप्रेस से वापस घर जा रहे थे । रास्ते में फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो उक्त महिला टायलेट करने नीचे उतर गयी जब तक टायलेट करके वापस आयी तब तक ट्रेन चल चुकी है । आगे हम लोग शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर उतरे । शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद रेलवे स्टेशन फिरोजाबाद आकर काफी तलाश किया लेकिन महिला का कोई पता नही चला । कुलवारी थाने की सूचना पर यहाँ आये है । थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा उक्त महिला को सकुशल उसके परिवारीजनों के सुपुर्द किया गया है । परिवारीजनों द्वारा खुशी जाहिर करते हुये थाना लाइनपार पुलिस को धन्यवाद दिया गया

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh