सिरसागंज तहसील के ब्लाक अरांव के ग्राम बेजूआ खास में अमृत महोत्सव के तहत होमगार्ड विभाग की तरफ से वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान होमगार्डों ने करीब 100 पौधे लगाए। वही आगरा मंडल कमांडेंट अनिल कुमार एवं फिरोजाबाद जिला कमांडेंट ने भी पौधारोपण किया और अधिक से अधिक पौधे लगाने के लोगों से अपील की
सिरसागंज के ब्लाक अरांव के ग्राम बेजुआ खास में होमगार्ड कमांडेंट आगरा मंडल अनिल कुमार एवम फिरोजाबाद जिला कमांडेंट वीके झा की अध्यक्षता में आज अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में लगभग 100 पौधे लगाए गए। मीडिया से प्रेस वार्ता के दौरान क्या कुछ कहा कमांडेंट एवं जिला कमांडेंट ने सुनिए..?
About Author
Post Views: 197