वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष बने अभय कबीरपंथी
शिवम रेस्टोरेंट में प्रेस वार्ता कर घोषित टीम को लेकर दी विस्तार से जानकारी
बताया-22 नवम्बर 2022 को धूमधाम से निकाली जायेगी वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा
फिरोजाबाद। वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष अभय
कबीरपंथी ने शहर के शिवम रेस्टोरेंट में हुई प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुये बताया कि 22 नवम्बर 2022 को वीरांगना झलकारी बाई की शोभायात्रा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम से निकलेगी, इसके लिये
उन्हें अध्यक्ष चुना गया है।
उन्होंने बताया कि समिति की टीम घोषित हुई है जिसमें अवनीश कोरी को महामंत्री, कोषाध्यक्ष श्याम सिंह शंखवार, सह
कोषाध्यक्ष पवन शंखवार, उपाध्यक्ष शिव कुमार, रोहित शंखवार, वरिष्ठ
उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद गनपत शंखवार, मंत्री अनिल शंखवार, मंत्री मुकेश
कुमार ये सभी मुख्य लोग घोषित किये गये हैं बाकी अन्य लोग भी जोड़े
जायेंगे हमारी टीम सौ लोगों की रहेगी। प्रत्येक घर घर टीम जायेगी। प्रत्येक व्यक्ति को शोभायात्रा में शामिल करने का हमारा लक्ष्य रहेगा। इस दौरान समिति के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।