-थाना उत्तर में दी तहरीर, फिल्म पर तुरंत रोक लगने की मांग
फिरोजाबाद। शहर के थाना उत्तर में कायस्थ महासभा संग ब्राह्मण समाज के कई पदाधिकारी पहुंचे जहां फिल्म थैंक गॉड के एक ट्रेलर में समाज के आराध्य चित्रगुप्त के अपमान को लेकर कार्यवाही के लिये तहरीर दी गई है।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री विश्वविमोहन कुलश्रेष्ठ ने कहा कि टी-सीरीज एवं मारूति इंटरनेशनल फिल्म निर्माता कम्पनी के बैनर के तहत 26 अक्टूबर 2022 को रिलीज होने वाली फिल्म थैंक गॉड का जो ट्रेलर एवं पेस्टर एवं ट्वीट निर्माताओं द्वारा जारी किया गया है जो कि विभिन्न मीडिया प्लेटफाम्र्स पर चल रहा है वह लोगों द्वारा देखा सुना जा रहा है। जिसमें हिंदू सनातन धर्म के भगवान आराध्य श्री चित्रगुप्त जी महाराज का घोर अपमान व आपत्त्जिनक चित्रण प्रस्तुत किया है। इस प्रकार के अपमानजनक व अश्लील चित्रण सम्पूर्ण कायस्थ समाज एवं हिंदू जनमानस की भावनायें आहत कर रहे हैं। इस फिल्म पर तुरंत रोक लगनी चाहिये। कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष मयंक भटनागर ने कहा कि हमारे आराध्य भगवान श्री चित्रगुप्त जी का अपमानजनक चित्रण करने पर सम्पूर्ण देश में सर्वसमाज द्वारा फिल्म थैंक गॉड का बहिष्कार किया जायेगा।