गौवंश के उपचार मंे लापरवाही बरतने पर गौ रक्षा वाहिनी ने लगाया जाम
फिरोजाबाद। रविवार को जिला पशु चिकित्सालय द्वारा गाय के बच्चे का उपचार न करने और लापरवाही बरतने पर राष्ट्रीय गौ-रक्षा वाहिनी टीम द्वारा एसएन रोड पर जाम लगाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और चिकित्सालय के डाॅक्टरो ने आश्वासन दिया। तब जाकर एक घंटे बाद जाम खुल सका।
राष्ट्रीय गौ-रक्षा वाहिनी टीम द्वारा एक गाय के बछ़डे का उपचार पिछले 15 दिनो से फतेहाबाद रोड पर किया जा रहा था। पशु चिकित्सालय को जब इसकी जानकारी दी गई तो उन्होने चिकित्सालय लाने को इंकार कर दिया। जब बछड़े की हालत बिगड गई तो क्षेत्रिय लोग बछडे़ को चिकित्सालय लेकर पहुंचे। उपचार के बाद ड्यूटी पर तैनात डाॅक्टर ने अस्पताल परिसर मंे रखने से साफ इंकार कर दिया। गुस्साई राष्ट्रीय गौ-रक्षा वाहिनी टीम ने स्टेशन रोड जाम कर दिया। जाम की सूचना पर इंसपेक्टर दक्षिण बैजनाथ सिंह मय टीम के पहुंच गए और अस्पताल के डाॅक्टर्स को बुलाकर आश्वासन दिलाकर जाम खुलवा दिया। स्टेशन रोड लगभग 45 मिनट तक जाम रहा। चिकित्सको ने आश्वासन दिया कि गाय के बछडे को दो दिन बाद मथुरा शिफ्ट करा दिया जायेगा। अभिषेक राठौर, योगेश राठौर, प्रभाकर, अनिल राठौर, गोविंद राठौर, अश्विनी गुप्ता, शुभम कुलश्रेष्ठ, क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh