फिरोजाबाद-शहर के थाना दक्षिण क्षेत्र स्टेशन रोड एमजी काॅलेज के पास
पशु चिकित्सालय के सामने राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के पदाधिकारी गाय को
इलाज न मिलने का आरोप लगाते हुये उसे लेकर सड़क पर बैठ गये, जिससे कुछ देर तक जाम लग गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाबुझाकर जाम खुलवाया, पशु चिकित्सक रविवार होने के कारण 12 बजे के बाद घर चले गये थे बाद में वह वहां पहुंचे और गाय को देख कहा प्राथमिक उपचार तो मिल जायेगा परंतू पूर्ण उपचार को इसे मथुरा ले जाना पड़ेगा। सड़क पर बैठे राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी महानगर अध्यक्ष अभिषेक राठौर ने बताया कि हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है यह गाय फतेहाबाद रोड चौराहे पर मिली थी करीब एक घंटा हो गये लाये, इलाज तो नहीं दिया गया पशु चिकित्सालय
में, बल्कि ये कहा गया यहां रूकोगे तो मुकदमा दर्ज करा देंगे। इस कारण
यहां सड़क पर बैठ गये, बताया तीन दिन से परेशान है, डाक्टर ने इलाज नहीं दिया, मौके पर थाना प्रभारी दक्षिण बैजनाथ सिंह थाना पुलिस संग पहुंच गये, कहना था यहां के डा. अरविंद त्रिपाठी तीन दिन से फोन नहीं उठा रहे। काफी समझाने के बाद गाय को अंदर ले गये, पशु चिकित्सक ने देखा और बताया कि इस गाय का फीमर फैक्चर है जिसमें कोई प्लास्टर नहीं हो सकता, पट्टी आदि कर लेंगे पर डिटेल में इसमें राॅड आदि पडेगी जिसकी व्यवस्था यहां नहीं, इसको लेकर अन्य कहीं मथुरा आदि ले जा सकते हैं।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh