फिरोजाबाद। आकांक्षा समिति द्वारा माहवारी जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान के तहत उच्च प्राथमिक विद्यालय कपावली में एक जागरूकता शिविर का आयोजित किया गया।
समिति की अध्यक्ष कृतिका प्रसाद ने बालिकाओं को माहवारी के प्रति जागरूक करते हुए उससे होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि महामारी समय सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। साथ ही कहा कि किसी भी बात पर ध्यान न दें और अपनी दैनिक दिनचर्या के अनुसार ही सारे कार्य करें। माहवारी एवं स्वच्छता संबंधी एक परीक्षा का आयोजन भी गया। समिति की सदस्या महजबीन द्वारा बालिकाओं को विश्व स्वच्छता दिवस एवं माहवारी के समय साफ-सफाई की जानकारी दी गई। रितु यादव द्वारा माहवारी के समय होने वाले दर्द से राहत के सम्बन्ध में किये जाने वाले योगा के बार में बताया। कार्यक्रम का संचालन सचिव कल्पना राजौरिया, आस्था सिंह सहसचिव आंकाक्षा समिति द्वारा किया गया। जिला मेडिकल टीम द्वारा भी माहवारी के सम्बन्ध में बालिकाओं को जानकारी दी गई। उन्होने समस्त बालिकाओं को प्राथमिक औषधि जैसे मल्टीविटमिन सिरप, आयरन टेबलेट एवं सेनेटरी पैड आदि भी समिति द्वारा उपलब्ध कराये गये। कार्यक्रम में समिति की अध्यक्षा कृतिका प्रसाद रंजन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजली अग्रवाल, कल्पना राजौरिया, आस्था सिंह, आशा देवी, अर्पणा दीक्षित, रितु यादव, महजबीन, रहनुमा खानम, वन्दना गर्ग, डाा. ज्योति राजपूत, शिवानी कुलप्रिया, पवन प्रकाश एवं कल्याण सिंह आदि सदस्यगणों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।