शहर को गंदगी मुक्त बनाने को निकाली जागरूकता रैली
-मेयर, नगर आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रैली का शुभारंभ
-रामलीला मैदान, कैला देवी मंदिर पर चला विशेष स्वच्छता अभियान
फिरोजाबाद। शहर को साफ सुथरा और गंदगी मुक्त बनाने को लेकर शनिवार को नगर निगम द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में नगर निगम अधिकारी, स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर, पार्षदगण व कई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
शनिवार को मेयर नूतन राठौर व नगर आयुक्त घनश्याम मीणा ने सुभाष तिराहे से हरी झंडी दिखाकर जन जागरूकता रैली को रवाना किया। नगर आयुक्त ने कहा कि शहर को साफ सुथरा रखने और गंदगी से मुक्त रखने के लिए दो अक्टूबर तक स्वच्छ अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इंडियन स्वच्छता लीग में नगर निगम द्वारा फिरोजाबाद चैंपियन के नाम से टीम गठित कर प्रतिभाग किया गया है। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए जन-जागरूकता रैली निकाली जा रही है। यह रैली सुभाष तिराहे से गांधी पार्क, सेंट्रल चैराहा, जलेसर रेाड, कोटला रोड होते हुए रामलीला मैदान पर पहुंच कर समाप्त हुई। रैली समापन के बाद रामलीला मैदान व कैला देवी मंदिर पर विशेष स्वच्छता अभियान चला। इस दौरान नगर निगम अधिकारियों ने शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया। इस रैली में अपर नगर आयुक्त संतोष यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. केके वर्मा, जेडएसओ संदीप भार्गव, पार्षद मोहित अग्रवाल, हरिओम वर्मा, विजय शर्मा, सुनील मिश्रा समेत डीएवी इंटर कालेज, एसआरके इंटर कालेज, गोपीनाथ इंटर कालेज, किड्स कार्नर सहित अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राएं ने प्रतिभाग किया।