ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति की बैठक में सचिवों ने रखी समस्याऐं
-सीडीओ को सौपा ज्ञापन, समस्या समाधान की मांग
फिरोजाबाद। ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति की एक बैठक जिला मुख्यालय दबरई स्थित विकास भवन प्रांगण में आयोजित की गई। जिसमें पंचायतों सचिवों ने अपनी-अपनी समस्याओं को समन्वय समिति के समक्ष रख कर समाधान कराने की बात कही। साथ ही समिति द्वारा एक ज्ञापन मुख्य विकास अधिकार दीक्षा जैन को सौंपा है।
ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र यादव ने ग्राम पंचायतों में तैनात सचिवों की समस्या को रखते हुए जिलाधिकारी, सीडीओ व डीपीआरओ से मांग कि है वि.ख. हाथवंत, नारखी व एका में एक व्यक्ति द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों की जन सूचना अधिकार के अंतर्गत सूचनाऐं मांगी जा रही है। जिस व्यक्ति द्वारा सूचनाऐं मांगी जा रही है। वह प्रधान व सचिव से अनावश्यक धनराशि को मांग करता है। ऐसे व्यक्ति पर कार्रवाई की जायें। वहीं हाथवंत व नारखी में कार्यरत वरिष्ठ सहायक संदीप गोस्वामी अनावश्यक रूप से सूचना मांगने वालों को बढ़ावा देते है और ग्राम पंचायत व ब्लाक की गोपनीय सूचनाऐं प्रदान करते है। कुछ ग्राम पंचायत विकास अधिकारी का कुछ माह को वेतन रूका हुआ हैं। उसे आहरित कराने का कष्ट करें। जनपद मंें कार्यरत सचिव शिवांगी सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, सुनील कटारिया का स्थायीकरण नहीं हुआ। उनका स्थायीकरण किया जायें। वि.ख. अरांव में तैनात रजनेश दुबे, टूंडला में तैनात ज्योत्सना अग्रहरि को ग्राम पंचायत आवंटित करने की मांग की गई है। बैठक में हरेंद्र पाल सिंह बघेल, अभयदीप सिंह, दिलीप कुमार, देवेन्द्र सिंह, अरूण कुमार, दीपक यादव, सुनील कुमार, मुकुल शर्मा, रिषभ कुमार, मानवेन्द्र सिंह, राजकुमार, श्यामवीर सिंह, सत्या सिंह, शिवांगी सिंह, विनीता, हेमलता, अजयपाल सिंह, प्रवेन्द्र यादव आदि रहे।