विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम का हुआ संजीव प्रसारण
-जनप्रतिनिधियों व डीएम ने दो महिलाओं की कराई गोदभराई
फिरोजाबाद। प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा शुक्रवार को ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह, 2022‘‘ कार्यक्रम के अंर्तगत सजीव प्रसारण दूरदर्शन, मुख्यमंत्री कार्यालय के यू-ट्यूब चैनल तथा सोशल मीडिया के हैण्डल से किया गया। ार्यक्रम में प्रदेश के 199 आंगनबाडी केंद्रों का शिलान्यास तथा 501 आंगनबाडी केन्द्रों का लोकार्पण के साथ-साथ दो पुस्तकों यथा-प्रदेश के आंगनबाडी कार्यकत्रियों के क्षमतावर्द्धन तथा गृह भ्रमण में परामर्श की गुणवत्ता हेतु ‘‘सक्षम‘‘ पोषण मैनुअल तथा विभाग द्वारा विगत पांच वर्षाे की उपलब्धियों विषयक पुस्तिका ‘‘सशक्त आंगनबाडी‘‘ का विमोचन किया गया। इसके अतिरिक्त आंगनबाडी केंद्रों के सहयोगात्मक पर्यवेक्षण हेतु ‘‘सहयोग‘‘ मोबाईल ऐप तथा 03-06 वर्ष के बच्चों हेतु ई.सी.सी.ई. आधरित ‘‘बाल पिटारा‘‘ मोबाइल ऐप का लांच मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।
विकास भवन सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी रवि रंजन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पोषण माह 2022 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संजीव टेलीकास्ट प्रोजेक्टर के माध्यम से समस्त आंगनबाडी कार्यकत्रियों को दिखाया गया। क्षेत्रीय सांसद डा. चंद्रसैन जादौन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छः माह के दो बच्चों का अन्नप्राशन एवं दो गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गयी। दो आंगनबाडी केंद्र विकास खण्ड मदनपुर में केसरी एवं टूण्डला में शेखूपुर मण्डनपुर का लोकार्पण किया गया। समस्त आंगनबाडी कार्यकत्रियों को निर्देशित किया गया कि आंगनबाडी कार्यकत्री विभाग की नींव है, अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन उचित प्रकार से करें। पोषण ट्रेकर ऐप पर आधार सीडिंग एवं लाभार्थी का वेट एवं हाईट का अंकन कार्य शत प्रतिशत करें। कार्यक्रम में भाजपा जिला संयोजक वृंदावन लाल गुप्ता एवं महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh