-चालीस फुट ऊंचा गेट होगा मुख्य अर्कषक का केंद्र
फिरोजाबाद। महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति द्वारा 26 सितम्बर को महाराज अग्रसेन की भव्य शोभायात्रा राजा पैलेस से निकाली जायेगी। शोभायात्रा मार्ग को आकर्षक विद्युत झालरों से सजाया जायेगा। साथ ही गौशाला पर 40 फीट ऊंचा गेट विशेष आकर्षण का केद्र रहेगा।
समिति के संयोजक उदित गर्ग, वरदान बंसल, अमन बंसल ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष महाराजा अग्रसेन की जयंती पर महोत्सव समिति के द्वारा 21 से 28 सितम्बर तक सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारम्भ कैला देवी मंदिर पर तुलसी पौधों का वितरण कर किया जायेगा। समिति के द्वार महोत्सव कार्यक्रम के दौरान अपना घर आश्रम पर भोजन वितरण कार्यक्रम, रक्तदान शिविर, विशाल मसाल जलूस, रंगोली प्रतियोगिता, महाराजा अग्रसेन चैक पर दीपमालिका एवं 26 सितम्बर का रसूलपुर स्थित राजा पैलेस से महाराजा अग्रसेन भी भव्य शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली जायेगी। शोभायात्रा में चार दर्जन से अधिक झाॅंकिया रहेगी। शोभायात्रा मार्ग को आकर्षक विद्युत झालरों से सजाया जायेगा। वहीं गौशाला पर 40 फीट ऊंचा गेट विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा। 28 सितम्बर को सायं सात बजे से नगर निगम के रामचंद्र पालीवाल हाॅल में सात दिवसीय कार्यक्रम का समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा। वार्ता के दौरान नरेश बंसल, वीरेन्द्र बंसल, विकास गोयल, अनुग्रह गोपाल, अनिकेत अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, अभिनय मीत्तल, सविन गोयल मौजूद रहे।