आज जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद द्वारा जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में लखीमपुर खीरी में दो बहनों की जघन हत्या के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गांधी पार्क स्थित गांधी जी की प्रतिमा के नीचे धरना दिया गया तथा श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया।धरना देते समय जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार से दोनों बहनों की हत्या हुई है इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। कांग्रेस पार्टी प्रशासन से अपील करती है कि तुरंत अपराधियों को पकड़ कर उन्हें कठोर से कठोर सजा दी जाए। जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज है जबकि सत्य यह है उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से जंगलराज है यहां न तो महिलाएं सुरक्षित हैं नाही किसान सुरक्षित हैं।इससे पहले लखीमपुर खीरी में जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी के मंत्री के पुत्र द्वारा किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ा कर उनकी निर्मम हत्या की गई थी उसकी भी जितनी निंदा की जाए वह कम है। संदीप तिवारी ने कहा कि अगर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो जिला कांग्रेस कमेटी पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन करेगी तथा सड़कों पर उतरेगी।कांग्रेस पार्टी यह मांग करती है कि पीड़ित परिवार को 5 करोड़ का मुआवजा तथा परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी दी जाए।धरना एवं श्रद्धांजलि सभा में जिला उपाध्यक्ष मनोज भटेले, जिला महासचिव दुष्यंत धनगर, शफात खान राजू , प्रतिमा पाल, विपिन धारिया,संत कुमार,प्रतीक चतुर्वेदी,रामखिलाड़ी यादव बॉस,खजांची दिवाकर, धीरेंद्र सिंह जुरैल, रामशंकर राजोरिया,कमल शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।