वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में फायर सेफ्टी एवं पार्किंग चैकिंग अभियान लगातार चलाकर की जायेगी प्रभावी कार्यवाही ।
◾♦️ जनपद के होटल, बैंक ,हॉस्पीटल, स्कूलों , एवं मॉल में फायर सेफ्टी उपकरण व पार्किंग की प्रतिदिन चैकिंग की जायेगी ।
◾♦️ फायर सर्विस पुलिस टीम एवं स्थानीय पुलिस टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रतिदिन फायर सेफ्टी मानकों एवं पार्किंग की चैकिंग की जायेगी ।
◾♦️ फायर सेफ्टी मानकों का पूर्ण रुप से पालन न करने वालों पर की जायेगी कड़ी कार्यवाही ।
आज दिनाँक 16-09-2022 को अभियान के दौरान फायर सर्विस पुलिस टीम एवं स्थानीय पुलिस टीम द्वारा ऑर्चिड मॉल, विशाल मेगा मार्ट, टेन्ड्रस मॉल में फायर सेफ्टी मानकों एवं पार्किंग की चैकिंग की गयी तथा ऑर्चिड मॉल जलेसर रोड थाना उत्तर के बेसमेंट में काफी समय से अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों में से 13 वाहनों को एफएसओ व थाना उत्तर पुलिस द्वारा हटवा दिया गया है ।
सभी जनपद वासियों से अपील है कि अपने-अपने प्रतिष्ठान पर फायर सेफ्टी मानकों को चैक कर लें और उन्हे मानक के अनुसार पूर्ण कर लें । जिससे किसी भी होने वाली दुर्घटना से आसानी से बचा जा सके । अभियान के दौरान मानक के अनुरुप फायर सेफ्टी उपकरण न पाये जाने पर सम्बन्धित फायर सेफ्टी पुलिस टीम एवं स्थानीय पुलिस टीम द्वारा विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।