विद्युत विभाग के ट्रांसफर में से ताँबे के तार की चोरी करने वाले अंतरराज्य पांच शातिर चोरों को माल सहित एसओजी टीम और थाना टुंडला पुलिस ने किया गिरफ्तार।
पांचों चोर है शातिर खुद रखते थे बिजली विभाग के उपकरण खुद चलती लाइट्स को काटकर करते थे ट्रांसफार्मरों में से चोरी।
पांचो चोरों पर आगरा में विभिन्न थानों में कई मुकदमे है दर्ज
जहां उत्तर प्रदेश सरकार विद्युत विभाग को सुचारू रूप से देने के लिए तमाम व्यवस्था करने में लगी है तो वहीं उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पुलिस के हाथ वह पांच शातिर अंतरराज्य चोर लगे हैं जो बिजली के ट्रांसफार्मर से ताँबे के तार की चोरी करते हैं दरअसल फिरोजाबाद पुलिस को यह सूचना मिली थी फिरोजाबाद में अंतर राज्य चोरी करने वाले 5 चोर घूम रहे हैं चोरी की करके चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं तब एसएसपी आशीष तिवारी द्वारा इनकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी टीम और थाना टुंडला पुलिस को इनकी धरपकड़ के लिए लगाया गया यह 5 शातिर चोर धर्मवीर,शिशुपाल,अनेक चौहान कर्मवीर सिंह और विक्की राठौर यह सभी आगरा के रहने वाले हैं इनकी पहली प्राथमिकता चोरी करने का मुख्य उद्देश्य विद्युत ट्रांसफार्मर रहते हैं जिनमे में अच्छी तादाद में ताँबे का तार निकालकर ट्रांसफार्म की बॉडी को वहीं छोड़ कर चले जाते हैं और ट्रांसफॉर्म में से निकले ताँबे के तार को काफी अच्छी कीमत में कबाड़ी को बेचते हैं वही इन का मौका अगर लग जाए तो वह अन्य जगह भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं पुलिस ने इनके पास से तीन तमंचा,तीन कारतूस,एक चाकू तीन तांबे के तार के बंडल,घटना में इस्तेमाल करने वाली क्विड गाड़ी और चार अदर मोबाइल पुलिस ने इनके पास से बरामद किए हैं