भाषण प्रतियोगिता में अलवीरा नाज रही प्रथम
-डीडीएम महाविद्यालय में हिंदी दिवस पर आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता
फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वर्तमान में वैश्विक परिदृश्य पर हिंदी की दशा और दिशा विषय पर छात्राओं ने अपने विचार प्रकट किये।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रेनू वर्मा, पूर्व प्राचार्या प्रो. विनीता गुप्ता एवं मंचासीन अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। प्रतियोगिता में 20 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। हिंदी की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में वैश्विक परिदृश्य पर हिंदी की दशा और दिशा विषय पर विस्तृत चर्चा करते हुए छात्राओं ने अपनी ओजस्वी वाणी में अभिव्यक्ति दी। प्रतियोगिता में अलवीरा नाज प्रथम, शिवांगी द्वितीय तथा आयना तृतीय स्थान पर रहीं। वही सौम्या गुप्ता, गौरी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. प्रीति अग्रवाल, डा. इंद्रा रानी गुप्ता एवं प्रो. प्रेमलता ने अदा की। प्रतियोगिता का संयोजन डा. छाया बाजपेई, डा. अंजु गोयल, डा. नम्रता त्रिपाठी, डा. गरिमा सिंह, डा. प्रिया सिंह के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. माधवी सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्राचार्या प्रो. रेनू वर्मा ने आगंतुक अतिथियों का हृदय से आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया तथा विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व उपहार प्रदान कर उन्हें बहुत-बहुत बधाई दी। इस अवसर पर प्रो. निशा अग्रवाल, प्रो. विनीता यादव, डा. ज्योति अग्रवाल, डा. रूमा चटर्जी, डा. संध्या चतुर्वेदी, डा. निधि गुप्ता, डा. अर्चना अग्रवाल, डा. शिप्रा, डा. श्वेता, डा. शारदा, डा. सरिता, डा. पूजा सिंह सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।