फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर द्वारा एस. आर. ज्ञानेश्वरी इंटर कालेज, संत परम् दयाल हायर सेकेंडरी स्कूल, कस्तूरबा गांधी इंटर कालेज में सदस्यता अभियान चलाकर छात्रों को संगठन की सदस्यता दिलाई गई।
विभाग प्रमुख मनोज गर्ग ने कहा कि विद्यार्थी परिषद सन् 1949 से राष्ट्र भावना को लेकर काम करने वाला गैर राजनैतिक दल है। जो कि राजनीती से ऊपर उठकर काम करने वाला छात्र संगठन है। प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राज पलिया ने बताया कि विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान 16 अगस्त से प्रारम्भ हो चुका। विद्यार्थी परिषद का एक-एक कार्यकर्ता एक-एक दिन हर विद्यायल, कोचिंग संस्थानों में जाकर सभी छात्रों के अंदर राष्ट्र भावना को प्रेरित करने का काम कर रहा है। आज से जिन विद्यालय में यूनिट बन चुकी है उनके साथ भी सेल्फी विद कैम्पस यूनिट अभियान की शुरुआत की गई। जिला सदस्यता प्रमुख नेहा सिंह ने बताया कि विद्यार्थी परिषद में छात्रों अंदर छिपे प्रतिभा को निखारने के लिए विद्यार्थी परिषद समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन करती है। विद्यार्थी परिषद में छात्रों के साथ शिक्षक भी हमारे संगठन के सदस्य है। शिक्षकों का हमे समय-समय पर मार्गदर्शन भी मिलता रहता है। सदस्यता अभियान के मुख्य रूप से महानगर विस्तारक आकाश पाल, एस. आर. ज्ञानेश्वरी के प्रधानचार्य तरुण उपाध्याय, संत परम् दयाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानचार्य डा. ब्रह्मप्रकाश शर्मा, प्रशांत उपमन्यु, कुशाग्र गुप्ता, संजना, मुस्कान गुप्ता, महिमा अग्रवाल आदि मौजूद रहे।