-मेयर ने पार्षदों संग हवन-पूजन कर रखी सड़क निर्माण कार्य की आधारशिला
फिरोजाबाद। महापौर ने 128.48 लाख रूपए के सड़क निर्माण कार्यो का पार्षदों संग हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य 15 वें वित्त की धनराशि से सम्पन्न कराएं जायेंगे।
बुधवार को मेयर नूतन राठौर ने सबसे पहले वार्ड सं. तीन के मौहल्ला बौद्व नगर में 47.85 लाख रूपए के सर्विस रोड से पानी की टंकी तक व टंकी से बम्बा बाईपास रोड तक क्षतिग्रस्त सड़क निर्माण कार्य हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया। इसके बाद कोटला चुंगी चैराहे अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा तक हाॅटमिक्स द्वारा सड़क सुधार, वाइट पट्टी, कैटआई, नाली मरम्मत एवं दोनो साइड में कलई इं.लाॅ. लगाने के कार्य का शुभारम्भ किया गया। मेयर ने संबंधित ठेकेदारों निर्धारित गुणवत्ता के अनुरूप नियत समय सीमा के अंतर्गत निर्माण कार्य किये जाने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान पार्षदगण गेंदालाल राठौर, अभदेश बाल्मीकि, सुभाष गोला, आशीष यादव, पुष्पेंद्र जादौन, प्रमोद राजौरिया, हरिओम वर्मा, पूनम शर्मा, विमला सिंह, रानी देवी,, रेखा यादच, के अलावा केशवदेव शंखवार, अंकित तिवारी, राजेन्द्र बौहरे, नितिन आर्य, वीरेन्द्र गुप्ता, अरूण राठौर, आकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh